निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा 2015 और 2018 के सभी लावारिस वाहनों का निस्तारण कर दिया जाएगा
रुड़की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.सेंथिल अबू धई कृष्ण एस.राज ने सिविल लाइन कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया तथा सभी रिकॉर्ड्स को उन्होंने पूरी बारीकी से जाना।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली सिविल लाइन में रखे सभी सरकारी संपत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की।इस दौरान सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही।एक तरफ जहां एक दिन पहले से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा वार्षिक निरीक्षण को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस अपनी तैयारी में जुटी रही,वहीं पुलिस ने कोतवाली में रखे सभी दस्तावेजों,शस्त्रों को दुरुस्त किया।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में लावारिस पड़े वाहनों की भी तुरंत सूची बनाकर निस्तारण करने के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि कोतवाली में वाहनों की भारी भीड़ है,जिसका शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए।उन्होंने यह भी बताया कि 2015 और 18 के सभी लावारिस वाहनों का निस्तारण कर दिया जाएगा।इस अवसर पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह,सीओ चंदन सिंह बिष्ट,कोतवाली प्रभारी राजेश साह,मनोज मेनवाल सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।