बड़े ठेकेदारों की तरह ही असहाय निर्धन दुकानदारों पर भी नववर्ष की जिला प्रशासन की हो सौगात,,,,।

बड़े ठेकेदारों की तरह ही असहाय निर्धन दुकानदारों पर भी नववर्ष की जिला प्रशासन की हो सौगात,,,,।

बड़े ठेकेदारों की तरह ही असहाय निर्धन दुकानदारों पर भी नववर्ष की जिला प्रशासन की हो सौगात,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अधीन व जिला अधिकारी हरिद्वार की देखरेख में चल रही दरगाह सबीरे पाक के बड़े ठेकेदारों पर कोरोना काल की सौगात व मेहरबानियों से जहां ठेकेदारों को 139 दिन अतिरिक्त देकर राहत दी गयी है वहीं दरगाह सबीरे पाक की पक्की दुकानों को किराए पर लेकर अपने बच्चो का पालन पोषण करने वाले असहाय, निर्धन दुकानदारों को भी नववर्ष में राहत की सौगात 139 दिनों का किराया माफ कर दी जाये तो कोई परेशानी नही होगी। क्योंकि कोरोना काल के 139 दिनों में दरगाह बन्द होने से छोटे असहाय निर्धन दुकानदारों प्रतिष्ठान बंद होने से काफी नुकसान हुआ है,ओर अपने परिवार के पालन पोषण का गुजारा करना भारी पड़ा है।ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा 139 दिन ठेकेदारों को अतिरिक्त देकर बहुत बड़ा पुनः का कार्य किया गया है।ऐसा ही असहाय निर्धन दुकानदारों को भी लाभ देकर जिला प्रशासन को मानवता के लिये दरिया दिली दिखानी चाहिये।

उत्तराखंड