गैस्ट हाउस संचालको को सीसीटीवी आदि सुविधाओ से लैस होने के दिये सख्त आदेश , थाना प्रभारी ने उनके रात्रि कर्मियों की गतिविधि से जताई सख्त नाराजगी,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने तीर्थनगरी पिरान कलियर के गैस्टहाउस संचालको की एक बैठक ली जिसमे गैस्ट हाउस सम्बंधित जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान थानाध्यक्ष ने रात्रि के समय गैस्ट हाउसों के फील्ड कर्मियों को यात्रियों की गाड़ी का पीछा ना करने की सख्त हिदायत की। बता दे कि गैस्ट हाउस संचालको द्वारा रात्रि के समय यात्रियों को लाने के लिए फिल्डकर्मियो को लगाया हुआ है जो यात्रियों की गाड़ी को देखते ही उनके पीछे लग जाते है और यात्रियों को गैस्ट हाउस तक लाते है, कभी कभी फिल्डकर्मियो द्वारा गाड़ी का पीछा करने से यात्री भयभीत हो
जाता है, जिसको लेकर थानाध्यक्ष ने साफ कहा है की रात्रि के दौरान कोई भी फिल्डकर्मी यात्रियों की गाड़ी का पीछा नही करेगा, साथ ही मुख्य चौक पर बिना बाइकों से यात्रियों को रिसीव करेगा, ताकि यात्री भयभीत ना हो। इसके साथ ही थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला में गैस्ट हाउस संचालको को गैस्ट हाउस की अन्य व्यवस्थाए जैसे सीसीटीवी कैमरे, अग्नि यंत्र आदि को दुरुस्त रखने की हिदायत की। वही गैस्ट हाउस संचालको ने थानाध्यक्ष की तमाम बातों पर सहमति जताते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान राव इऱफान, मौ. आरिफ, हाजी लाला, बबलू सिद्दीकी, तसलीम सिद्दीकी