उत्तराखण्ड में करवा बढ़ाते व पार्टी को विकल्प बनाने में जुटे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी,,,,।

उत्तराखण्ड में करवा बढ़ाते व पार्टी को विकल्प बनाने में जुटे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी,,,,।

उत्तराखण्ड में करवा बढ़ाते व पार्टी को विकल्प बनाने में जुटे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी,,,,।

फिरोज खान को प्रदेश सचिव बनाकर समीम कॉलोनी में किया कार्यालय उद्घाटन,,,।

रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में एआईएमआईएम पार्टी तीसरे विकल्प व जनता की आवाज बनकर शोषित ,वंचितों ,पिछडो को संवैधानिक तरीके से अधिकार दिलाने के लिये मैदान में पूरी तरह उतर चुकी है। आज इतवार के दिन समीम कॉलोनी स्थित फिरोज खान के आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान पार्टी के कारवां को बढ़ाते हुवे प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी ने फिरोज खान को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त कलियर विधान सभा मे पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया ।इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि दबे कुचले मजलूम लोगो के हक के लिये संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ कार्यकर्ताओ को सम्मान दिलाया जाये ओर जहां पर मेरी जरूरत पड़े में स्वयम भी उपस्थित रहूंगा ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है।जिन सीटो पर बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत हो जाएगी उन सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद भगवानदास राठौर,प्रशांत डॉ, प्रदेश सचिव राशिद राणा,मास्टर आस मोहमद त्यागी,जिला अध्यक्ष शाहनवाज,विधान सभा अध्यक्ष कलियर मास्टर तालिब,रिजवान,मजाहिर ,मौलाना अब्दुर्रहमान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड