कोरोना पॉजिटिव होने पर नैनीताल एसएसपी के स्वास्थ्य लाभ को लेकर कससार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नसीम रहमान अक़ीददत के फुल व की सबीरे पाक पर चादर पोशी,,,।
रुड़की
अनवर राणा
रविवार को आल इंडिया जमिअतुल कस्सार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नसीम रहमान ने दरगाह में एस एस पी नैनीताल सुनील कुमार मीणा के स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह में चादर व फूल पेश किए इस दौरान मुल्क व समाज की उन्नति की दुआं भी मांगी सुनील कुमार मीणा
ऐसे पुलिस अधिकारी हैं। जिन्होंने जनपद हरिद्वार में कयी पदों पर रहते हुए।
निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ
अपने कर्तव्य का निर्वहन किया और गरीब असहाय लोगों की मदद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का काम किया है। हरिद्वार जनपद वासी उनके कार्यकाल को कभी भी नहीं भूला पाएंगे।
एस0एस0पी0 नैनीताल कुछ दिनों पहले कोरोनावायरस से संक्रांति हो गये थे। इस दौरान
शफककत साबरी,सोनू साबरी, अस्लम साबरी आदि।
उपस्थिति थे