एआईएमआईएम पार्टी की उत्तराखण्ड में बढ़ती लोकपिर्यता से कोंग्रेसी व बसपाई भयभीत,,,,।
फुरकान , सहजाद के लिये पार्टी के लिये हर दरवाजे खुले,,,भाजपा की बी टीम कहने से आये बाज,,,नय्यर काजमी(प्रदेश अध्यक्ष)
रुड़की।
अनवर राणा।
*हम खुलकर करेंगे तेरे जुल्म की मुखालिफत,,,।तू वक्त का तख्तनशी है मेरे मुल्क का खुदा तो नही,,,।।*
किसी शायर कि इन पंक्तियों से कोम व शोषित,मजलूम,गरीब ,किसान,मजदूर,नोजवान की आवाज बनकर 01 जनवरी 2020 को असदुदीन बेरिस्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर काजी नय्यर काजमी ने उत्तराखण्ड प्रदेश में पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाकर समाज सेवा कर लोगो के सुखदुख में साथ रहकर दिन रात मेहनत कर जनता को जागरूक करने का जो काम किया उसका ही नतीजा है कि एक वर्ष के सीमित समय मे ही उत्तराखण्ड प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में पार्टी खड़ी दिखाई दे रही है। आज नय्यर काजमी ने पिरान कलियर विधान सभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कर उन लोगो को भी चेताते हुवे कहा कि जो लोग कॉंग्रेस व बसपा जैसी जातिवादी पार्टीयो के मकड़जाल में क्षेत्र की जनता को फंसाकर सत्ता की मलाई चाट रहे है उनको भी बेरिस्टर असदुदीन अवेषी की पार्टी में खुला न्योता है ,लेकिन ऐसे लोगो को ओच्छी राजनीति से बाज आना चाहिये ओर बेरिष्टर असदुदीन की पार्टी को भाजपा की बी टीम कहने से बाज आना चाहिये क्योंकि संवैधानिक अधिकार दिलाने वाली पार्टी ओर संवैधानिक तरीके से हर मजलूम को हक़ दिलाने वाली अगर हिंदुस्तान में कोई पार्टी है तो वह एआईएमआईएम पार्टी है। इस मौके पर पूर्व सांसद भगवानदास राठौर ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में सिर्फ एक वर्ष के कार्यकाल में संवैधानिक रास्ते चक्र पार्टी को जो बढ़ाने का कार्य नय्यर काजमी द्वारा किया गया वो सराहनीय है।इस मौके पर प्रदेश सचिव राशिद राणा,फिरोज खान,जिला अध्यक्ष शहनवाज ,अब्दुर्रहमान मौलाना,विधानसभा अध्यक्ष कलियर मास्टर तालिब,मौलाना रिजवान,सत्तार नकुड़,मास्टर आस मोहमद त्यागी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।