भाजपा के समय मे ना देश ओर न ही बहु बेटियां सुरक्षित,,,,फिरोज खान  मुल्क में संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़कर लेने होंगे हक हकूक,,,,नय्यर काजमी

भाजपा के समय मे ना देश ओर न ही बहु बेटियां सुरक्षित,,,,फिरोज खान मुल्क में संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़कर लेने होंगे हक हकूक,,,,नय्यर काजमी

भाजपा के समय मे ना देश ओर न ही बहु बेटियां सुरक्षित,,,,फिरोज खान

मुल्क में संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़कर लेने होंगे हक हकूक,,,,नय्यर काजमी
रुड़की
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में बेरिष्टर असदुदीन आवेशी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बागडोर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर काजी नय्यर काजमी को थमाई है उसी की मेहनत का परिणाम है कि चारो ओर भीड़ दिखाई दे रही है। प्रदेश सचिव फिरोज खान ने कहा कि हर राज्य में मजलुमो,वंचितों,गरीबो,नोजवानो ,किसानों की आवाज को भाजपा द्वारा दबाने का जो काम किया जा रहा है उसका पुरजोर तरीके से बेरिष्टर असदुदीन आवेशी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी पार्टी के लोगो के द्वारा सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो लोग असदुदीन आवेशी व उनकी पार्टी को सिर्फ मुसलमानों की पार्टी कहते उनको बाज आना चाहिये , क्योंकि इस वक्त फिरकापरस्त ताकतों के डर से देश की अन्य सभी पार्टियां बिलो में घुसी हुई है अगर कोई मुकाबला कर रहा है तो सिर्फ बेरिष्टर असदुदीन आवेशी या उनकी पार्टी ही कर रही है।जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड में सिर्फ एक साल पूर्व वजूद में आई पार्टी ने अपना पक्का मकाम बना लिया है ओर तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है।

उत्तराखंड