उत्तराखण्ड में भीमआर्मी व एआईएमआईएम की दस्तक से क्या भाजपा होगी मजबूत,,,।
कलियर विधान सभा पर भीम आर्मी व असदुदीन आवेशी की पार्टी की स्किर्यता से कॉंग्रेस ओर बसपा को होगा बड़ा नुकसान,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश में बिहार चुनाव के बाद एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुदीन आवेशी व भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर रावण की बढ़ती गतिविधियों से कॉंग्रेस व बसपा सहित अन्य पार्टियों की परेशानी बढनी लाजमी हो गयी है।क्योंकि उत्तराखण्ड की बात की जाये तो यहां 2002 के बाद तीसरे विकल्प के रूप में बसपा ने दम दिखाया था।लेकिन आइसता आइसता बसपा भी अलग अलग कारणों से अपना वर्चस्प खत्म करती चली गयी ओर प्रदेश में उत्तराखंड गठन से आज तक एक बार भाजपा ओर एक बार कॉंग्रेस की सरकार बनती रही है। अब आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव की तैयारी में कॉंग्रेस,बसपा ,भाजपा अपनी रणनीति बनाकर सत्ता तक पहुंचने का सपना फिर से संजोय हुवे है , तो ऐसे में देश की दो पार्टी एआईएम आई एम व भीम आर्मी ,आजाद समाज पार्टी भी उत्तराखंड में तीसरा विकल्प देने की जद्दोजहद कर रही है।जिसकी बानगी उत्तराखण्ड प्रदेश की कलियर विधान सभा को महफूज मानते हुवे इस पर फोकस कर पूरा जोर लगाया जा रहा है।क्योंकि इन दोनों पार्टियों को कलियर पर अपना भविष्य इसलिये सुरक्षित नजर आ रहा है कि यहां दलित मुस्लिम गठजोड़ से किसी भी पार्टी की किस्मत बदल सकती है।यही कारण है कि 60 प्रतिसत मुस्लिम आबादी वाली कलियर विधान सभा सीट पर भीम आर्मी व असदुदीन आवेशी की पार्टी की नजर लगी है ।क्योंकि दोनों ही पार्टी कलियर से कॉंग्रेस व बसपा आदि पार्टी को हटाकर या तो स्वयम सत्ता की मलाई चाटना चाहती या फिर किसी बड़ी रणनीति के चलते यहां भाजपा को मौका दिलाना चाहती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि इन दोनों पार्टियों की स्किर्यता बढ़ने से कॉंग्रेस व बसपा को भारी नुकसान होने से मना नही किया जा सकता।