हमारे देश की यही संस्कृति है कि हम सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर  मनाये तथा सभी को अपनी खुशियों में शामिल करें,,,,प्रदीप बत्रा शहर विधायक

हमारे देश की यही संस्कृति है कि हम सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर  मनाये तथा सभी को अपनी खुशियों में शामिल करें,,,,प्रदीप बत्रा शहर विधायक

पंजाबी महासभा कार्यक्रम : हमारे देश की यही संस्कृति है कि हम सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर  मनाये तथा सभी को अपनी खुशियों में शामिल करें,,,,प्रदीप बत्रा शहर विधायक

रुड़की।

विधायक प्रदीप बत्रा ने मेन बाजार में मकर सक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम के अवसर पर लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हमारे देश की यही संस्कृति है कि हम सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मिलाएं तथा सभी को अपनी खुशियों में शामिल करें।पंजाबी सभा के अध्यक्ष नवीन गुलाटी व महिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि यह लोहड़ी का पर्व खुशहाली का प्रतीक है और हम कामना करते हैं कि सभी देशवासी इस नव वर्ष में सुख समृद्धि रहें।नगर प्रभारी भरत कपूर,नगर महामंत्री पंकज नंदा,सरदार सतवीर सिंह,युवा अध्यक्ष गौरव मेहंदीरत्ता,महामंत्री सार्थक छाबड़ा,समीर गांधी, संजीव मेंदीरत्ता,जतिन अरोड़ा,संजीव गुलाटी, कार्तिक छाबड़ा,संजय खरबंदा,संजीव कक्कड़, पूनम छाबड़ा,अभिमन्यु नंद व संयम गुलाटी आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड