रुड़की मेयर द्वारा छेड़खानी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कॉंग्रेस सेवादल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को होगा मजबूर ,,,,यशपाल राणा पूर्व मेयर

रुड़की मेयर द्वारा छेड़खानी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कॉंग्रेस सेवादल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को होगा मजबूर ,,,,यशपाल राणा पूर्व मेयर

रुड़की मेयर द्वारा छेड़खानी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कॉंग्रेस सेवादल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को होगा मजबूर ,,,,यशपाल राणा पूर्व मेयर

रूड़की।
अनवर राणा।
रुड़की मेयर गौरव गोयल की गिरफ्तारी व मुकद्दमा दर्ज कराने को लेकर कॉंग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओ ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक गंगनहर से एफ आई आर तुरन्त दर्ज करने की मांग की । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी व प्रदेश महामंत्री व पूर्व मेयर यशपाल राणा के नेतृत्व में कोतवाली गंगनहर पहुंचे कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि साकेत कॉलोनी निवासी एक महिला ने भाजपा नेता एवं रुड़की मेयर के विरुद्ध छेड़खानी की तहरीर दी थी जिस पर आज तक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
आरोप लगाया कि मेयर गौरव गोयल लगातार मुख्यमंत्री के नजदीकी होने का रौब पुलिस और पीड़िता पर डाल रहे हैं और पुलिस पर मुकदमा दर्ज न किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और पुलिस की ओर से भी उन्हें कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता को लगातार परेशान किया जा रहा है कि जिस कारण कांग्रेस सेवादल मेयर पर मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी की मांग करता है। प्रदेश महामंत्री कॉंग्रेस व पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो सेवादल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी। सेवादल कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा।

उत्तराखंड