15 सूत्रीय उपाध्यक्ष सादाब शम्स(राज्य मंत्री स्तर) व समिति का वरिष्ठ भाजपा नेता अजहर प्रधान के साथ कार्यकर्ताओ ने कलियर पहुंचने पर किया फूल मालाओं से स्वागत,,,,।

15 सूत्रीय उपाध्यक्ष सादाब शम्स(राज्य मंत्री स्तर) व समिति का वरिष्ठ भाजपा नेता अजहर प्रधान के साथ कार्यकर्ताओ ने कलियर पहुंचने पर किया फूल मालाओं से स्वागत,,,,।

15 सूत्रीय कार्यक्रम/किर्यान्वयन समिति के साथ राज्य मंत्री स्तर सादाब शम्स दो दिवसीय भृमण/निरीक्षण के दौरान पहुंचे कलियर, राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर खामियों को दरुस्त करने के दिये निर्देश

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
सादाब शम्स (राज्य मंत्री स्तर) उपाध्यक्ष 15 सूत्री कार्यक्रम एवं किर्यान्वयन समिति द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना (एम एस डी पी )में निर्माणाधीन एवं निर्मित योजनाओं का जनपद हरिद्वार में भृमण व निरीक्षण दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत भगवानपुर क्षेत्र से होते हुवे दोपहर के समय काफिला कलियर पहुंचा जहां पर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से पीपल चोक पर स्वागत किया।इसके बाद पूर्व नियोजित दोपहर भोजन कार्यक्रम में ग्राम महमूदपुर के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजहर प्रधान के यहां पहुंचे। भोजन के उपरांत राज्य मंत्री स्तर सादाब शम्स व समिति ने कार्यकर्ताओं के साथ कलियर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के स्टाफ से जानकारी लेते हुवे सभी कार्य संतोषजनक रखने के निर्देश दिये ओर कमियों को दुरुस्त करने के सख्त लहजे में निर्देश दिये ।इस मौके पर उनके भारी संख्या में अल्पसंख्यक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड