रुड़की तहसील में विधायक ममता,फुरकान,निजामुदीन ने महंगाई व किसानों के समर्थन में दिया धरना,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों व मंगाई चरम पर पहुंचने के कारण कॉंग्रेस के तीन विधायको ममता,फुरकान,काजी निजामुद्दीन ने तहसील रुड़की में पहुंचकर धरना दिया। विधायको ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की आय को दुगना करने का ढूंढोरा पिट रही है,जबकि किसानों का हाल दिनप्रतिदिन बद से बदतर होता जा रहा है। विधायको ने भाजपा सरकार से किसानों के हित मे गन्ने का भुगतान व गन्ने के दाम 700 रुपये कुंतल करने की मांग की क्योंकि प्रदेश में तेल , खाद,कितनासक दवाइयों से लेकर हर जरूरत की चीजों पर बेहताशा व्रद्धि ने किसानों की कमर तोड़ दी ओर प्रदेश की सरकार ने गन्ने के दाम चार साल में एक रुपये भी नही बढ़ाया है। इसलिये मंहगाई के खिलाफ ओर किसानों के समर्थन में आज धरना देने का निर्णय मजबूर होकर लेना पड़ा।इस मौके पर अनेक लोग उपस्थित रहे।