मेयर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में बनने वाली इंटर लॉकिंग टाइल तथा सीसी रोड का फीता काट कार्य शुभारंभ

मेयर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में बनने वाली इंटर लॉकिंग टाइल तथा सीसी रोड का फीता काट कार्य शुभारंभ

 

मेयर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में बनने वाली इंटर लॉकिंग टाइल तथा सीसी रोड का फीता काट कार्य शुभारंभ

रुड़की।

मेयर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में बनने वाली इंटर लॉकिंग टाइल तथा सीसी रोड का फीता काट कार्य शुभारंभ करते हुए कहा कि उनके द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सड़कों के निर्माण, नालियों का निर्माण बहुत तेजी से कराया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जलभराव,जल निकासी की गंभीर समस्या वर्षा ऋतु ही नहीं,बल्कि सामान्य दिनों में भी लगातार बनी रहती है और इसके लिए उन्होंने नाली निर्माण के कार्य के महत्व को समझा है तथा गत वर्ष वर्षा ऋतु में जल निकासी समस्या से नगरवासियों को कठिनाई का सामना ना करना पड़े,इसके लिए उन्होंने नाला गैंग बनाकर समस्त नगर निगम के वार्ड दो के छोटे-बड़े नालों की बेहतर ढंग से सफाई कराई तथा नालों की तह तक दशकों से जमीन पड़ी सिल्ट को निकालकर बाहर कराया,इससे वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हुई तथा लोगों को काफी राहत मिली। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होना भी बहुत आवश्यक है,इससे जहां विकास को गति मिलती है, वही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इसके अलावा नगर के सौंदर्यकरण को लेकर उन्होंने नगर में अनेक पार्कों का निर्माण कराया है।पथ प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ कराई है।स्वच्छता को लेकर नगर निगम की टीम पूरी गंभीर है।उनका तथा नगर निगम का पूरा प्रयास है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड प्रदेश में रुड़की नंबर एक स्थान प्राप्त करे।पार्षद दया शर्मा और प्रतिनिधि जेपी शर्मा ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं।अपने वार्ड की सभी समस्याओं को लेकर वे मेयर तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्य को गति दे रहे हैं।इस अवसर पर अनेक कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

उत्तराखंड