आखिर प्रबंधक क्यों कर रहे ड्यूटी लगाने में हेराफेरी व फर्जी खादिमो पर नही लगा रहे नकेल,,,,।

आखिर प्रबंधक क्यों कर रहे ड्यूटी लगाने में हेराफेरी व फर्जी खादिमो पर नही लगा रहे नकेल,,,,।

आखिर प्रबंधक क्यों कर रहे ड्यूटी लगाने में हेराफेरी व फर्जी खादिमो पर नही लगा रहे नकेल,,,,।

कुछ दरगाह कर्मी प्रबंधक को बिना बताए पानीपत उर्स में भाग लेने पहुंचे प्रबंधक का इक़बाल बेअसर,,,,।

कलियर/रुड़की
अनवर राणा
दरगाह कलियर प्रबंधक हारून मास्टर के द्वारा कर्मियों की डयूटी लगाने में बड़ी हेराफेरी की जा रही है , क्योंकि जिस कर्मी का जो काम पर नियुक्ति पूर्व में की गई उस कर्मी को वहां से हटाकर दरगाह के अंदर खड़ा कर जायरीनों से खुली लूट कराई जा रही है ,साथ मे ही अपनी हम बिरादरी के कुछ पुराने मगरमछ फर्जी खादिमो को भी जायरीनों से लूट की खुली छूट दी जा रही है। ठेकेदारों के लोग भी दरगाह पर चढ़ने वाली चादर,फूल आदि सामग्री को सरेआम अपनी दुकानों पर ले जा रहे है। कारण क्या है इसका जवाब तो प्रबंधक महोदय ही सही प्रकार से दे सकते है।लेकिन इतना जरूर क्षेत्र में चर्चा है कि जितनी दरगाह की लूट व जायरीनों को अपने महमान बताकर बाहरी लोगों के द्वारा इस समय की जा रही है उतनी लूट आज तक नही हुई है।अब देखना यह है कि आई ए एस अधिकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड अहमद इक़बाल व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाकर कार्यवाही प्रबंधक व उसके गुर्गों पर कर पाते है या नही।

उत्तराखंड