समाजवादी पार्टी की तरफ से की जा रही गरीबो बेसहारा लोगो की मदद ,,,मास्टर मौसम,।

समाजवादी पार्टी की तरफ से की जा रही गरीबो बेसहारा लोगो की मदद ,,,मास्टर मौसम,।

समाजवादी पार्टी की तरफ से की जा रही गरीबो बेसहारा लोगो की मदद ,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में समाजवादी पार्टी भले ही कहीं पर कुछ गतिविधि करते दिखाई नही दे रही है। लेकिन जनपद हरिद्वार के पूर्व युजन सभा के जिला अध्यक्ष मास्टर मौसम अली व पार्टी प्रतियासी रहे नगर पंचायत कलियर खालिद साबरी के नेतृत्व में प्रतिदिन गरीबो बेसहारा लोगो की ठंड में मदद करने का सिलसिला जारी कर समाज वादी पार्टी का झंडा बुलंद कर रखा है। यही नही समाजवादी पार्टी के बैनर तले जनहित के मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षण करने से भी कलियर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पीछे नही हट रहे है। दो दिन से कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे पड़े गरीब लोगों की सेवा के लिये स्वयम पूर्व जिला अध्यक्ष युजन सभा मौसम अली ने चाय के साथ बन्द बांटने का काम किया जिससे बेसहारा लोगो को बहुत ही राहत मिली है। कभी कम्बल तो कभी गर्म कपड़े बांटकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता का दिल जीतने का काम शुरू किया हुआ है,जिसकी चारो तरफ प्रसंशा हो रही है।

उत्तराखंड