2021 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन हुआ,जिसे मेयर गौरव तथा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा झंडी दिखाकर किया गया रवाना,,,,।
रुड़की।
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड रुड़की एलपीजी टेरिटरी द्वारा संयोजित सक्षम वर्ष 2021 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन हुआ,जिसे मेयर गौरव तथा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा परिपेक्ष में हमें जितना आवश्यक अपनी संस्कृति से जुड़ा रहना है,उतना ही आवश्यक पर्यावरण को बचाए रखने के बारे में भी चिंतन करना है।उन्होंने लोगों को ईंधन संरक्षण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस साइकिल रैली के माध्यम से इंधन जैसे प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण करने के लिए आने वाली पीढ़ी को एक संदेश देना है।साइकिल रैली में निहित इंधन संरक्षण के संदेश को अपने जीवन में उतारने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आज हमें प्लास्टिक का पूर्ण रूप से प्रयोग नहीं करने का प्रण लेना चाहिए।उन्होंने युवा पीढ़ी से पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि कि साइकिल चलाने को अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।