मंगलोर मंडी में किसानों के बीच गरजे नरेश टिकैत,
6 फरवरी के लिये शांति से प्रदर्शन के लिये रहे किसान एकजुट,,,नरेश टिकैत
रुड़की।
अनवर राणा।
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिये तीन काले कानूनों को वापिस कराने के लिये देश भर का किसान आंदोलित है ओर भाजपा की किसान विरोधी सरकार टस से मस होने की बजाय गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का दमन करने की साजिस कर रही है।जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिये देश के हर कोने में किसानों की महापंचायत हो रही है आज उत्तराखण्ड के मंगलोर गुड़ मंडी में आयोजित किसानों की महापंचायत में पहुंचे किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों को कोई ऐसा काम नही करना है जिसका असर जनमानस पर पड़े।उन्होंने किसानों का आह्वान कर कहा कि 6 तारिक के आंदोलन के लिये किसान तैयार रहे जो भी फैसला किसान संघर्ष समिति लेगी उसी के अनुरूप किसान 6 तारिक को धरना प्रदर्शन पूरे देश मे करेंगे।इस मौके पर उत्तराखण्ड के किसानों की भारी तादाद से किसान नेताओ के चेहरे गदगद नजर आये। मंगलोर गुड़ मंडी किसानों की भारी तादाद से खचाखच भरी नजर आयी चारो तरफ किसानों की भीड़ ही भीड़ नजर आयी। कानून व्यवस्था के लिये पुलिस प्रशासन भी मुस्तहद रहा।