आस्था में भी राजनीति,फिरी की चादर से होगी मुराद पूरी,,,।,  दरगाह प्रबंधक व कोंग्रेसी नेता ने मुख्यमंत्री की तरफ से अजमेर दरगाह पर भिजवाई चादर,,,,।

आस्था में भी राजनीति,फिरी की चादर से होगी मुराद पूरी,,,।, दरगाह प्रबंधक व कोंग्रेसी नेता ने मुख्यमंत्री की तरफ से अजमेर दरगाह पर भिजवाई चादर,,,,।

आस्था में भी राजनीति,फिरी की चादर से होगी मुराद पूरी,,,।,

दरगाह प्रबंधक व कोंग्रेसी नेता ने मुख्यमंत्री की तरफ से अजमेर दरगाह पर भिजवाई चादर,,,,।

दरगाह का निजाम हुआ धर्म भरम,,,।

पीरान कलियर ।

अनवर राणा।

आस्था में भी फिरी की राजनीति व दरगाह सबीरे पाक में चढ़ी चादरों को अजमेर भेजकर प्रदेश में खुशहाली की कामना करने से नही चूकते।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि भारत मे आदि काल से सूफी, संतों व ऋषियों ने मानवता के कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश को पूरे विश्व में फैलाया ।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका साथ,सबका विकास व सबका विश्वास कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार सभी वर्गों व समुदायों के उत्थान और कल्याण के लिए गत चार वर्षों से प्रयासरत है और भविष्य में भी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखा जयेगा।
सचिवालय में प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के अजमेर में चल रहे 809 वे वार्षिक उर्स के अवसर पर सद्भावना चादर भेजते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा की प्रदेश में शांति ,विकास तथा प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा की कामना के साथ गत वर्षों की भांति सद्भावना चादर अजमेर भेजी जा रही है जो दरगाह पीरान कलियर उर्स कमेटी के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी व सदस्य लेकर जाएंगे और 22 फरवरी को दरगाह में पेश करेंगे।
सर्वधर्म सद्भावना कमेटी के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पीरान कलियर शरीफ़ के वार्षिक उर्स को सरकारी मेला घोषित किया जाए क्योंकि उर्स मेले का स्वास्थ, सफ़ाई, पुलिस, प्रकाश तथा मेले की अन्य व्यवस्थाओं का समस्त खर्च दरगाह को व्यय करना पड़ता है।मंगलोरी ने कोरोना काल में नुक़सान को देखते हुए दुकानदारों, ठेकेदारों व बकायादारों का आठ माह के किराए में छूट दी जाए साथ ही दरगाह कर्मचारियों कोरोना काल का वेतन भी अदा कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ नरेंद्र सिंह, ओ एस डी धीरेंद्र पवार ,विक्रम सिंह चौहान, कवि अफ़ज़ल मंगलोरी ,दरगाह पिरान कलियर के मैनेजर मो हारून,एच आर डी ए के पूर्व सदस्य इरशाद खान व सदस्य समीर खान आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड