करोड़ो की आय वाली दरगाह के ट्रेक्टर में तेल का टोटा ,कुड़े से भरा ट्रेक्टर खड़ा गेस्ट हाउस में,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड सीईओ द्वारा दरगाह पर होने वाले खर्च व कर्मियों की तनख्वाह की लगभग तीन माह से फाइल नही की है।जिसकी वजह से दरगाह की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।हालात यह है कि तीन चार दिन से दरगाह सफाई कर्मी अपनी जेब से ट्रेक्टर में तेल डलवाकर कूड़ा उठा रहे थे,लेकिन जुमेरात को ट्रेक्टर में तेल खत्म होने के कारण कूड़ा उठाने वाले कर्मियों ने दरगाह गेस्ट हाउस में कूड़ा भरा ट्रेक्टर खड़ा कर दिया है।दरगाह लिपिक/सफाई सुपरवाइजर अजित कुमार ने बताया कि कई दिन से पेट्रोल पंप स्वामी ने उधार तेल देने से मना कर दिया है।जिसके बारे में दरगाह प्रबंधक को भी रोजाना अवगत किया जा रहा है,लेकिन समस्या का कोई समाधान नही निकला है।आज ट्रेक्टर चालक इस्माइल ने कूड़ा भरा ट्रेक्टर तेल की कमी के कारण गेस्ट हाउस में खड़ा कर दिया ओर दरगाह परिसर में भी कुड़े के ढेर लग चुके है।