निलंबित जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक को कोंग्रेसी व अल्पसंख्यक होने का भुगतना पड़ा खमियाजा,,,नाजिम त्यागी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
कॉंग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश प्रमुख सेवादल राजेश रस्तोगी व एडवोकेट राव फरमान के नेतृत्व में देश मे बढ़ती मंहगाई,बेरोजगारी व भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विरोधी नीति के कारण जिला पंचायत बोर्ड के उपाध्यक्ष के कारण निलंबन के विरोध में पुतला दहन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई।वही कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगर पंचायत कलियर के सीनियर सभासद नाजिम त्यागी ने कहा कि भाजपा की अल्पसंख्यक विरोधी छवि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक को निलंबित कर उजागर हो गयी है।उन्होंने कहा कि इस सरकार में बोर्ड के सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र के विकास के लिये प्रस्ताव देना व आवाज उठाना भी गलत साबित हुआ है।जिससे भाजपा की दोहरी नीति जनता में उजागर हुई है।