चायनीज माँझे क्रय विक्रय पर होगा  पूर्ण प्रतिबंध,,,डीएम रविशंकर

चायनीज माँझे क्रय विक्रय पर होगा  पूर्ण प्रतिबंध,,,डीएम रविशंकर

चायनीज माँझे क्रय विक्रय पर होगा  पूर्ण प्रतिबंध,,,डीएम रविशंकर
रुड़की।
अनवर राणा।
जिला अधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर के द्वारा आदेश जारी कर जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारियों को आदेशित कर जानकारी दी गयी कि चाइनीज माँझे की चपेट में आये बाइक सवार योगेश पुत्र जयपाल मोहमदपुर थाना बिहारीगढ़ की गर्दन कटने व पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती करने तथा हालात गम्भीर देखकर डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर करने की घटना को लेकर मानवीय सुरक्षा की दृष्टिगत व्यापक जनहित में जनपद भर में चाइनीज माँझे को प्रतिबंधित किया गया है। यदि किसी दुकानदार के द्वारा चाइनीज माँझे को क्रय विक्रय किया जाता है तो भरतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उत्तराखंड