बिजली ,झाड़ू,धोबी,रोटी बनाने वाले कर्मियों की अंदर डयूटी लगाकर प्रबंधक करा रहे जायरीनों से लूट,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
दरगाह पर लगभग 75 कर्मी तैनात है जिनको दरगाह के खाते से हर महीने लाखो रुपये तनख्वाह के रूप में नजराना दिया जाता है।जिनमे 3 कर्मी बिजली का कार्य करने वाले व 4 से पांच कर्मी लंगर में रोटी बनाने वाले ,15 से बीस कर्मी दरगाह क्षेत्र में झाड़ू देने वाले,3 कर्मी बिजली की लाइन देखने वाले तथा कुछ अन्य कर्मी जिन्होंने आज तक अपना अपना काम किया अब वो सभी कर्मी समय बद्ध तरीके से दरगाह के अंदर ड्यूटी दे रहे है।ओर अलग अलग विभाग का कार्य करने को कोई इंतजाम नही किया गया है। प्रबंधक हारून अली अधिकारियों को गुमराह कर डयूटी चार्ट में हेराफेरी कराकर सीईओ वख्फ बोर्ड के 24 बिंदुओं को तोड़ ही रहे है ,लेकिन दरगाह के अंदर जायरीनों से लूटपाट व दानपात्रों में धन नही डलवाने पर कोई ध्यान नही दे रहे है।बल्कि दरगाह प्रबंधक हारून अली की खुली छूट से बाहरी खादिमो व लंगर,बिजली,झाड़ू आदि के कर्मियों के द्वारा दरगाह के अंदर खड़ा होकर लूटपाट जारी है।सूत्रों का कहना तो यह है कि बाहरी व अन्य विभाग के कर्मचारियों से हप्ताह में कुछ नजराना व मुर्गमुसल्लम की दावत की एवज में धोबी तक कि डयूटी अंदर लगाई जा रही है।कुछ आस्थावान लोग अब इस मामले को उच्च अधिकारियों के सम्मुख रख कार्यवाही का मन बना रहे है।