दरगाह मैन गेट खुलने की खुशी में सपा नेताओं ने की चादर पोशी,,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
सपा युजन सभा के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व जिला अध्यक्ष युजन सभा मौसम अली व हाजी खालिद के द्वारा पूर्व में ग्यापन देकर जिला प्रशासन से मैन गेट खुलवाने की मांग की थी।जिसके मध्यनजर स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अली के द्वारा भी जिला अधिकारी हरिद्वार से गेट खोलने की मांग पत्र लिख की गई थी।जिसको स्थानीय विधायक के द्वारा कल मेनगेट खोल दिया जिससे जायरीनों को भी लाभ मिलना शुरू हुआ है। शनिवार को युजन सभा के जिला अध्यक्ष मौसम व नगर पंचायत प्रतियासी हाजी खालिद ने प्रशासन का शुक्रिया अदा कर दरगाह सबीरे पाक में चादर पोशी कर देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआ की है।