18मई 2021 तक बिल भुगतान करने पर विधुत उपभोगताओं को विभाग द्वारा पेनाल्टी में सो प्रतिशत दी जा रही छुट,,, अम्बिका यादव एसडीओ

18मई 2021 तक बिल भुगतान करने पर विधुत उपभोगताओं को विभाग द्वारा पेनाल्टी में सो प्रतिशत दी जा रही छुट,,, अम्बिका यादव एसडीओ

18मई 2021 तक बिल भुगतान करने पर विधुत उपभोगताओं को विभाग द्वारा पेनाल्टी में सो प्रतिशत दी जा रही छुट,,, अम्बिका यादव एसडीओ
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में शासन द्वारा लम्बे समय से बिल भुगतान करने में असमर्थ लोगो को बड़ी राहत की घोषणा की गयी है।जो उपभोक्ता घरेलू या व्यवसायिक कनेक्शन का विधुत भुगतान करने में असमर्थ चले आ रहे थे उनकी पेनल्टी को सो प्रतिशत छूट देकर विभाग ने सुनहरा मौका बकाया भुगतान का दिया है।एसडीओ विधुत विभाग रुड़की अम्बिका यादव ने बताया कि जिन उपभोगताओं के सामने उनका विधुत बकाया भुगतान की परेशानी लम्बे समय से आ रही थी ओर उनपर बकाया राशि के साथ पेनल्टी की राशि अधिक बढ़कर बकाया की धनराशि अधिक हो गयी थी उनके निस्तारण की योजना शासन स्तर से शुरू की गई ।उनका कहना है कि ऐसी योजना कभी कभी लागू होती है।उन्होंने उपभोगताओं को योजना का लाभ अधिक से अधिक उठाने की अपील उपभोगताओं से की है।

उत्तराखंड