प्रशासन द्वारा प्रशाद की दुकान पर दरगाह कर्मियों को बैठाकर दरगाह को प्रतिदिन होने वाले नुकसान से बचाया,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
कोरोना काल के 139 दिन का अतिरिक्त लाभ देने व दरगाह साबिर पाक के ठेकेदारों पर 30%बकाया राशि अदा न करने व वार्षिक ठेको की अवधि पूरी होने पर दरगाह प्रशासन ने प्रशाद की दुकान ठेकेदारों से खाली कराकर दरगाह कर्मियों के द्वारा प्रशाद विक्रय का काम दो दिन से कराया जा रहा है।जहां पर ठेकेदारों द्वारा दुकान की बिक्री ठेके के प्रतिदिन की दुकानदारी कम होने की वजह से दरगाह की बकाया राशि जमा करने में असमर्थता दिखाई जा रही थी , वही दरगाह कर्मियों द्वारा प्रतिदिन की दुकानदारी कम संसाधनों के चलते 10 से 12 हजार रुपये प्रतिदुकांन दरगाह खाते में जमा करनी बताई जा रही है।जबकि ठेकेदारों द्वारा प्रति दिन की दुकानदारी 2 से 3 हजार बताकर दरगाह की 30%बकाया राशि माफ करने की गुहार लगातार दरगाह प्रशासन से लगाई जा रही थी।ऐसे में ठेको की वार्षिक नीलामी होने तक दरगाह कर्मियों को दुकानों पर बैठकर दरगाह को होने वाले प्रतिदिन के नुकसान से दरगाह प्रशासन ने बचाने का काम किया है।जिससे दरगाह प्रशासन द्वारा दरगाह को नुकसान की जगह प्रतिदिन दरगाह खाते में धनराशि जमाकर लाभ पहुंचाया जा रहा है।