विधुत उपभोगताओं शासन द्वारा दी गयी पेनल्टी में राहत का ज्यादा से ज्यादा उठाये लाभ,,,अम्बिका यादव एसडीओ

विधुत उपभोगताओं शासन द्वारा दी गयी पेनल्टी में राहत का ज्यादा से ज्यादा उठाये लाभ,,,अम्बिका यादव एसडीओ

विधुत उपभोगताओं शासन द्वारा दी गयी पेनल्टी में राहत का ज्यादा से ज्यादा उठाये लाभ,,,अम्बिका यादव एसडीओ
रुड़की
अनवर राणा।
विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार की 100%पेनल्टी में छूट का प्रचार प्रसार जोरशोर से कराकर केम्प लगाकर बकाया बिलो का भुगतान किया जा रहा है।शनिवार को कलियर हाइडिल में केम्प लगाकर जेई सतीश सैनी व एसडीओ अम्बिका यादव के नेतृत्व में विधुत विभाग की टीम ने बिलो के भुगतान में राहत देकर उपभोगताओं से बकाया बिलो की वसूली की है।
अधिकारियों द्वारा शासन के आदेश पर जगह जगह विधुत उपभोगताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से केम्प लगाकर शासन द्वारा 18 मई 2021 तक पेनल्टी में 100 % दी गयी राहत देकर उपभोगता से बकाया विधुत बिलो के भुगतान को जमा कराया जा रहा है।शनिवार को कलियर हाइडिल पर केम्प लगाकर जेई सतीश सैनी व एसडीओ अम्बिका यादव के नेतृत्व में विधुत विभाग की टीम ने क्षेत्र के उपभोगताओं को राहत देकर बिलो का भुगतान कराया है।उत्तराखण्ड प्रदेश में शासन द्वारा लम्बे समय से बिल भुगतान करने में असमर्थ लोगो को बड़ी राहत की घोषणा की गयी है।जो उपभोक्ता घरेलू या व्यवसायिक कनेक्शन का विधुत भुगतान करने में असमर्थ चले आ रहे थे उनकी पेनल्टी को सो प्रतिशत छूट देकर विभाग ने सुनहरा मौका बकाया भुगतान का दिया है।एसडीओ विधुत विभाग रुड़की अम्बिका यादव ने बताया कि जिन उपभोगताओं के सामने उनका विधुत बकाया भुगतान की परेशानी लम्बे समय से आ रही थी ओर उनपर बकाया राशि के साथ पेनल्टी की राशि अधिक बढ़कर बकाया की धनराशि अधिक हो गयी थी उनके निस्तारण की योजना शासन स्तर से शुरू की गई ।उनका कहना है कि ऐसी योजना कभी कभी लागू होती है।उन्होंने उपभोगताओं को योजना का लाभ अधिक से अधिक उठाने की अपील उपभोगताओं से की है।

उत्तराखंड