गबन की जांच के डर से प्रबंधक गायब ,दरगाह कार्यालय पर सुबह से लटके ताले, दान देने वाले जायरीन परेशान,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय पर इतवार को सुबह से शाम होने तक ताले लटका कर दरगाह प्रबंधक व सम्बन्धित कर्मचारी गायब रहे।कार्यालय पर रखी दान राशिद काटने की मशीन पर भी ताला लगा होने से दरगाह की दान की राशिद कटवाने वाले जायरीन चक्कर काटते रहे ओर कर्मचारी भी दरगाह कार्यालय से नदारद रहे।जबकि तीन तीन कर्मचारी व सुपरवाइजर की कार्यालय पर डयूटी लगाई गई है।कल से ही अधिकारियों की आमद के कारण दरगाह कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।क्योंकि कल प्रबंधक भी कार्यालय से दो घण्टे गायब रहे।क्योंकि दरगाह के शौचालय,जूता, पार्किंग व अन्य पर प्राइवेट लोगो से उगाही कर अधिकारियों को फिरी चलाने की बात कह कर गुमराह किया जा रहा है।कुछ भी कारण हो सकता है लेकिन शाम 5 बजे के लगभग भी सुबह से कार्यालय पर ताले लटके होने से जायरीन दान की रशीद कटवाने के लिये परेशान रहे।