प्रबंधक द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता को लेकर सीईओ वक्फ के निर्देश पर बोर्ड की टीम पहुंची दरगाह कार्यालय,,,।

प्रबंधक द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता को लेकर सीईओ वक्फ के निर्देश पर बोर्ड की टीम पहुंची दरगाह कार्यालय,,,।

प्रबंधक द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता को लेकर सीईओ वक्फ के निर्देश पर बोर्ड की टीम पहुंची दरगाह कार्यालय,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह साबिर पाक के वार्षिक ठेको की अवधि पूरी होने के उपरांत प्रबंधक हारून अली के द्वारा की गई व्यवस्था की मिल रही लगातार शिकायत को देखते हुवे वक्फ सीईओ आईएएस अहमद अली के निर्देश पर वक्फ बोर्ड की टीम दरगाह कार्यालय पहुंची।टीम ने व्यवस्थाओं को दरगाह कर्मियों द्वारा प्रबंधक द्वारा चलाई जा रही व्यवस्थाओं को गहनता से जांच किया तो व्यवस्थाओं में बड़ी खामियां पाई ओर प्रबंधक को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाते हुवे मोके से ही सीईओ वक़्फ़ को अवगत कराया।वख्फ टीम में शामिल वख्फ इंस्पेक्टर मोहमद अली व बाबू पंत ने पाया कि जो ठेके प्रबंधक द्वारा जुत्ता व शौचालय , पार्किंग फिरी दर्शाकर ठेकेदारों को बैठाकर वित्तीय अनियमत्ता की जा रही है उनको रंगेहाथ देखा ओर विभिन ठेको से प्राप्त धनराशि की रशीद दिखाने को कहा तो प्रबंधक के होश फाख्ता हो गये, क्योंकि प्रबंधक कुछ ठेको की पूरी रकम बैंक में जमा न कर अपनी जेबो में भरकर ले जा रहे थे।इस बाबत टीम ने दरगाह accounttant से जानकारी चाही तो उन्होंने एक हफ्ताह से कोई धनराशि व रशीद प्रबंधक द्वारा आज 01/03/2021 तक नही देना बताया ओर लिखित टीम को अवगत कराया गया है।प्रबंधक द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमत्ता व व्यवस्थाओं की पोल परत दर परत टीम के समक्ष खुलती चली गयी।अब अपनी रिपोर्ट जांच टीम अपनी रिपोर्ट वक्फ सीईओ को सौंप कर पूरे प्रकरण से अवगत करायेगे । अब देखना यह है कि प्रबंधक द्वारा व्यवस्थाओं व अनियमितताओं के खिलाफ वक्फ सीईओ कोई कानूनी कार्यवाही करते है या नही।

उत्तराखंड