डीजीपी के समक्ष किसान व श्रमिको के शोषण का मुद्दा उठाने व मुकद्दमा दर्ज होने से मिल प्रबंधन लगा रहा निराधार आरोप ,,,किसान नेता पदम् सिंह

डीजीपी के समक्ष किसान व श्रमिको के शोषण का मुद्दा उठाने व मुकद्दमा दर्ज होने से मिल प्रबंधन लगा रहा निराधार आरोप ,,,किसान नेता पदम् सिंह

डीजीपी के समक्ष किसान व श्रमिको के शोषण का मुद्दा उठाने व मुकद्दमा दर्ज होने से मिल प्रबंधन लगा रहा निराधार आरोप ,,,किसान नेता पदम् सिंह
रूड़की।
अनवर राणा।
किसान नेता पदम सिंह भाटी का कहना है कि उन पर लगाए आरोप निराधार है उन्होंने मिल द्वारा श्रमिक और किसानों का किए जा रहे शोषण की शिकायत डीजीपी के सामने उठाई थी और मामले में मुकदमा भी दर्ज करवाया था इस कारण मिल अब उल्टे सीधे आरोप लगा रहा है उन्होंने कहा कि इन आरोपों के मिल के पास कोई साक्ष्य हैं तो उन्हें सार्वजनिक करें।
इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन ने दो किसान नेताओं ने दो किसान नेताओं पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एक पत्र जारी किया है। जिसमें किसान नेताओं पर मासिक पांच लाख की मांग करने समेत अन्य तीन आरोप लगाए हैं वहीं किसान नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।
इकबालपुर स्थित धन श्री एक्ट्रीट प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी पत्र के अनुसार किसान नेता पहल सिंह एवं पदम सिंह भाटी अनावश्यक मांगों को लेकर मिल को बंद करने का दबाब बनाने का आरोप लगाया है। मिल की ओर से जारी पत्र के अनुसार चार मांगों को माने जाने का दबाब किसान नेता बना रहे हैं जिसमें गत वर्ष 2 घण्टे मिल बन्द करने के आरोप में निकाले गए राजकुमार और इकबाल अहमद को फिर से ड्यूटी पर रखे जाने, चीनी मिल से बैगास एवं राखी का ठेका लेने, मिल से प्रतिमाह पांच लाख रुपए वसूली की मांग एवं क्रय केंद्रों से जो ट्रांसपोर्टरों के द्वारा गन्ना आ रहा है उनसें अनावश्यक कमीशन की मांग करने का आरोप लगाया है। मिल प्रबंधन से जारी पत्र के अनुसार जब किसान नेताओं की यह बात मानने से इंकार कर दिया तो किसान नेताओं ने।मिल के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं क्षेत्रीय किसानों को मिल के खिलाफ गुमराह किया।मिल ने कर्मचारियों अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक गुमराह न हो। मिल के अनुसार उनके पास चीनी का भरपूर स्टॉक है जिसको गतवर्ष की भांति बेचकर गन्ना मूल्य का भुगतान और श्रमिकों का वेतन किया जाएगा। मिल के अनुसार चीनी मूल्यों में गिरावट के कारण भुगतान में कुछ समस्या आई है जिसे जल्द दूर कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड