फोटो खींचने को लेकर दरगाह कर्मी व ठेकेदार में हुआ झगड़ा,मौजिज लोगो ने कराया शांत,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय पर रिसेप्शन रूम में बैठे लंगर ठेकेदार वसीम अहमद,शाहिद पीरजी व एक अन्य व्यक्ति की अचानक फोटो खींचने को लेकर लंगर ठेकेदार व दरगाह कर्मी सलीम उर्फ बिल्ला के बीच हुई कहासुनी व मारपीट में बड़ा झगड़ा होने से मोके पर आये मौजिज लोगो ने बचा लिया।घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर दोनों लोगो को झगड़ा न करने की हिदायत देकर झगड़ा शांत कराया।इसी बीच दोनों तरफ से कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन मोके पर मौजूद मौजिज लोगो ने समझाबुझा कर वापिस कर दिया।लोगो ने दरगाह कर्मी को भी किसी का आइन्दा फोटो खींचने से बाज आने की हिदायत दी।तब जाकर मामला शांत हुआ ओर दोनों तरफ के लोग अपने अपने घर वापिस चले गये।दरगाह प्रबंधक हारून अली का कहना है कि झगड़ा करने वाले दरगाह कर्मी की डयूटी कार्यालय पर थी या नही आठ बजे के बाद हुवे इस पूरे प्रकरण की जांचकर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।