नवनिर्मित रविदास घाट पर भव्य आरती में मेयर गौरव गोयल व विधायक प्रदीप बत्रा ने लिया भाग,,,।

नवनिर्मित रविदास घाट पर भव्य आरती में मेयर गौरव गोयल व विधायक प्रदीप बत्रा ने लिया भाग,,,।

नवनिर्मित संत रविदास घाट पर भव्य आरती,कीर्तन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ,जिसमें मेयर गौरव गोयल तथा विधायक प्रदीप बत्रा ने आरती में भाग लिया।

रुड़की।

नवनिर्मित संत रविदास घाट पर भव्य आरती,कीर्तन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ,जिसमें मेयर गौरव गोयल तथा विधायक प्रदीप बत्रा ने आरती में भाग लिया।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने संत रविदास की महिमा पर प्रकाश डालते हुए में सर्व समाज का महान मार्गदर्शक बताया।भीम आर्मी नेता महक सिंह ने भी आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा संत रविदास की महिमा पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर भारत प्रधान,अजीत मधुकर,ललित कुमार,योगेश कुमार,चंद्रशेखर जाटव,सोमपाल सिंह,चंद्रपाल सिंह,विशाल,रोशनलाल,विनीत तथा दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

उत्तराखंड