प्रशाद की दुकान न0 5 से कब्जा हटाने की सुगबुहाट से फड़फड़ाने लगा दरगाह कर्मी,,,आये दिन झगड़े पर आमादा,,,।

प्रशाद की दुकान न0 5 से कब्जा हटाने की सुगबुहाट से फड़फड़ाने लगा दरगाह कर्मी,,,आये दिन झगड़े पर आमादा,,,।

रक्षक बना भक्षक,5माह में सिर्फ 50,000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 2 माह का किराया किया जमा,,,।

प्रशाद की दुकान न0 5 से कब्जा हटाने की सुगबुहाट से फड़फड़ाने लगा दरगाह कर्मी,,,आये दिन झगड़े पर आमादा,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह की अचल सम्पति बचाओ संघर्ष समिति में रहे एक दरगाह कर्मी ने उंगली कटवाकर शहीदों में नाम लिखवाने का जो काम किया उससे उनकी दरगाह बचाओ नीति का पर्दा फास तो हो ही गया वही उनके द्वारा दरगाह की 5 न0 दुकान जो पिछले वर्ष 12 लाख में नीलम की गई थी ,उस पर 50 हजार रुपये महीना किराया जमा करने की एप्लिकेशन अक्टूबर में देकर कब्जा कर लिया गया ओर अभी तक सिर्फ दो माह का किराया ही दरगाह दफ्तर में जमा किया जाना बताया गया है। दरगाह दफ्तर सूत्रों का कहना है कि अब उच्च अधिकारियों का आदेश प्रशाद की दुकान खाली कराकर इटेंडरिंग के जरिये दुकान न05 को नीलाम करने के आदेश आ चुके है।अब देखना यह है कि उक्त दरगाह कर्मी के लड़के के नाम की दुकान न0 5 से बकाया वसूली कर दरगाह प्रशासन उक्त दुकान को खाली करा पाता है या नही ताकि इटेंडरिंग प्रकिया में इस दुकान की बोली आ सके।

उत्तराखंड