बीएसएम तिराहे पर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी

बीएसएम तिराहे पर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी

 

बीएसएम तिराहे पर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी

रुड़की।

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा नगर ईकाई की ओर से बीएसएम तिराहे पर भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।मेयर गौरव गोयल ने आज के दिन शहीद हुए भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए उन्हें आजादी का महान योद्धा बताया तथा कहा कि ऐसे देशभक्तों के बलिदान के कारण ही आज हम आजादी पाकर खुले आसमान के नीचे चैन की सांस ले रहे हैं।महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा तथा युवा महामंत्री सार्थक छाबड़ा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में इन महान क्रांतिकारियों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।श्रद्धांजलि देने वालों में कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेवा,प्रदेश संगठन मंत्री दीपक अरोड़ा,महानगर प्रभारी भरत कपूर,पवन सचदेवा,नवीन गुलाटी,महानगर महामंत्री पंकज नंदा,सरदार सतबीर सिंह,युवा अध्यक्ष गौरव मेंदीरत्ता,समीर गांधी,अभिमन्यु आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर युवा महामंत्री सार्थक छाबड़ा ने मेयर गौरव गोयल से भगत सिंह की मूर्ति के सौंदर्यकरण का निवेदन किया तथा सभी पदाधिकारिओं ने देशभक्ति के नारे लगाए।

उत्तराखंड