नगर निगम ने तीन नए ट्रैक्टर नगर की जनता को किये समर्पित,,,।
रुड़की।
मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम की ओर से कूड़ा उठाने के लिए तीन नए ट्रैक्टरों को नगर की जनता को समर्पित कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा है क्योंकि नगर निगम का क्षेत्र अब बढ़कर चालीस वार्डों का आकार ले चुका है,जिस कारण से नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने की समस्या को देखते हुए नए ट्रैक्टर वाहनों को खरीदा गया है।उन्होंने कहा कि इनसे नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने में आसानी होगी तथा नगर निगम क्षेत्र को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर पार्षद अनूप राणा, मनोज कुमार,वीरेंद्र गुप्ता तथा पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।