होली और शबे बरात के त्योहारों को देखते हुए कोतवाली सिविल लाइंस में नगर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक आयोजित की
रुड़की।
होली और शबे बरात के त्योहारों को देखते हुए कोतवाली सिविल लाइंस में नगर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक आयोजित की गई।एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि रुड़की सभ्य और शिक्षित नागरिकों का शहर है।यहां के सद्भाव की मिसाल पूरे देश में दी जाती है,इसलिए दोनों त्योहारों पर हम सब को मिलकर नगर की शांति व्यवस्था में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना चाहिये।सीओ बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि खासतौर पर युवाओं की गतिविधियों पर परिवार वालों को सख्ती के साथ नज़र रखने के साथ ही होली दहन स्थल पर असामाजिक तत्वों पर नज़र रखनी चाहिये।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की नगर में सभी धर्मों के त्यौहार हम सब लोग मिलकर मनाते हैं।आज तक नगर में कोई सम्प्रदाय या वर्ग में कभी मनमुटाव नहीं हुआ।सभी धर्मों के बुजुर्ग हर समस्या को अपने आप सुलझा लेते हैं।प्रशासन या पुलिस की आवश्यकता कम ही यहां पड़ती है।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह,गंगनहर प्रभारी मनोज मनवाल,सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के संयोजक व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलौरी,पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,ईश्वर लाल शास्त्री,प्रमोद जौहर, पार्षद बेबी खन्ना, मोहसिन अल्वी,राजेश जोशी,नवीन गुलाटी,मौलाना अरशद, पंडित रजनीश शास्त्री, चंद्रशेखर जाटव,नईम,प्रतिभा चौहान,सीमा गोयल,प्रदीप मेंदीरत्ता, आदि ने विचार व्यक्त किये।संचालन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने किया।