दरगाह के टू व्हीलर, फोर व्हीलर,तहबाजारी ठेके के खिलाफ नगर पंचायत सभासद ने हाइकोर्ट नैनीताल में दी चुनोती,,,।

दरगाह के टू व्हीलर, फोर व्हीलर,तहबाजारी ठेके के खिलाफ नगर पंचायत सभासद ने हाइकोर्ट नैनीताल में दी चुनोती,,,।

 

दरगाह के टू व्हीलर, फोर व्हीलर,तहबाजारी ठेके के खिलाफ नगर पंचायत सभासद ने हाइकोर्ट नैनीताल में दी चुनोती,,,।

यथास्थिति आदेश होने के बावजूद किस कर्मचारी ने अधिकारियों को किया गुमराह,,,।

रुड़की/कलियर

अनवर राणा

दरगाह प्रशासन द्वारा किये जा रहे टू व्हीलर फोर व्हीलर व तहबाजारी ठेके को नगर पंचायत सभासद ने हाइकोर्ट नैनीताल में यथास्थित का हवाला देकर चुनोती दी है।नगर पंचायत पिरान कलियर ने हाइकोर्ट से तीनों ठेको पर यथास्थिति प्राप्त की हुई है ,लेकिन कुछ वक्फ बोर्ड के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को गुमराह कर 2021 में छूटने वाले वार्षिक ठेको में उपरोक्त तीनो ठेको की नीलामी भी निकलवा दी है।जिसको लेकर नगर पंचायत सभासद वार्ड नो0 2 मोहसीन पुत्र घसीटा ने हाइकोर्ट नैनीताल में चुनोती देकर टू व्हीलर,फोर व्हीलर व तहबाजारी ठेको की नीलामी पर रोक लगाने व नगर पंचायत को उक्त ठेको की नीलामी करने का अधिकार देने की रिट दाखिल की है।अब देखना यह है कि माननीय हाइकोर्ट इस प्रकरण में क्या निर्णय देगा जबकि हाइकोर्ट ने नगर पंचायत की पूर्व रीट में उक्त ठेको पर यथास्थिति के आदेश दिये हुवे है।दरगाह प्रशासन भी यथास्थिति के खिलाफ काउंटर दाखिल कर दरगाह हित मे यथास्थिति के खिलाफ हाइकोर्ट से मांग करने की अपील करने में लग गया बताया जा रहा है।पूरे मामले को लेकर दरगाह क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।

उत्तराखंड