*कुम्भ महापर्व-2021 पुस्तक का विमोचन सोमवती स्नान के दिन केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री पुरोषतम रूपला के द्वारा किया गया,,,*
दिल्ली ब्यूरो
उत्तराखण्ड ब्यूरो
अनवर राणा।
केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री पुरोषतम रूपला ने आज सोमती अमावश्य के दिन कुम्भ महापर्व -2021 का विमोचन कर भारतीय सनातन संस्क्रति के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि कुंभ महापर्व जैसे अनेको महापर्व है जो हमारे गौरवशाली संस्क्रति परम्परा ,आस्था,विश्वास,भक्ति तथा श्रद्धा की विशालता व व्यापकता के धोदक है।इन उत्सवों पर प्रकाशित होने वाला साहित्य कालजयी होने के साथ साथ जन समस्या में नवचेतना व ऊर्जा का संचार करता है।उन्होंने कहा कि कुम्भ महापर्व शादियों से विश्व का सबसे बड़ा ईश्वरीय आमंत्रण पर होने वाला समागम रहा है।जिसमे आज भी देश विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेने आते है।विगत 2019 में प्रयागराज में सम्पन्न होने वाले कुम्भ मेले की प्रशंसा करते हुवे श्री रूपला ने कहा कि प्रयागराज में हुवे कुम्भ में जो व्यवस्थाएं योगी सरकार ने की थी ,ऐसी व्यवस्था हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में कोरोना के चलते नही हो पाई है।इस अवसर पर दिल्ली के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर दिनेश सहाय ने कहा कि एक विद्वान ओर गुणी व्यक्ति श्री रूपला के द्वारा कुम्भ जैसे महापर्व पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन हुआ।पुस्तक की सम्पादक मधु श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित उन सब को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस धार्मिक पुस्तक के विमोचन व प्रकाशन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।इस अवसर पर उपस्थित अथितियों में डॉक्टर आशे सहाय, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव,मिस नेहा,इं अतिति,बैंकर दिव्या श्रीवास्तव,श्री करसन कुमार,अनिरुद्ध,सुनील गौतम आदि गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
हरिद्वार में हो रहे इस महाकुंभ 2021 के मौके पर दिग्विजय प्रकासन द्वारा प्रकाशित की गयी पुस्तक ‘कुम्भ महापर्व 2021’में कुम्भ के उदभय,इतिहास,विकास ओर विस्तार से सम्बंधित शोधपरक लेखों को सम्लित किया गया है।इस प्रकाशन में लेखों को विभिन खण्डों में विभाजित किया गया है।

