घटती जायरीनों की संख्या व कोरोना के कहर के चलते दरगाह सबीरे पाक क्षेत्र की प्रशाद बिक्री की दुकान नो03 व 4,5 को बंद कर गेट न01 व 2 की दुकान ही चलाई जाए,,,।

घटती जायरीनों की संख्या व कोरोना के कहर के चलते दरगाह सबीरे पाक क्षेत्र की प्रशाद बिक्री की दुकान नो03 व 4,5 को बंद कर गेट न01 व 2 की दुकान ही चलाई जाए,,,।

घटती जायरीनों की संख्या व कोरोना के कहर के चलते दरगाह सबीरे पाक क्षेत्र की प्रशाद बिक्री की दुकान नो03 व 4,5 को बंद कर गेट न01 व 2 की दुकान ही चलाई जाए,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
देश भर में बढ़ते कोरोना कहर व टेस्टिंग के चलते दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर में श्रद्धालुओं की घटती जनसंख्या के मद्देनजर ओर वर्ष 2020-21 के ठेको की प्रकिर्या समय पर न होने से प्रशाद बिक्री की दुकानों पर दरगाह कर्मियों की डयूटी लगाई गई है।जबकि अन्य सुविधाओं में लगने वाले कर्मियों की डयूटी दुकानों पर लगने से सभी जरूरी व्यवस्थाएं चरमरा गयी है ओर दरगाहों के अंदर प्राइवेट खादिमो की आमद बढ़ती जा रही है।अब चूंकि जायरीनों की संख्या में भारी गिरावट आने से अन्य दुकानदार भी नुकसान उठाने पर मजबूर हो रहे है ओर दरगाह कर्मियों द्वारा चलाई जा रही दुकान न03,4,5 पर भी कोई खास बिक्री नही हो पा रही है।ऐसे में उक्त दुकानों पर डयूटी लगाए कर्मियों की सेवा अन्य व्यवस्थाओं में लेकर सिर्फ दरगाह गेट न01 व न02 दुकान को ही चलाया जाये ताकि कर्मियों को बेवजह दुकान न0 3,4,5 पर न बैठाकर अन्य दरगाह के कार्यो को सुचारू किया जा सके।

उत्तराखंड