सिविल लाइन रुड़की पुलिस का गरीब रेहड़ी ठेले वालो पर चला अतिक्रमण के नाम पर चाबुक,,,।

सिविल लाइन रुड़की पुलिस का गरीब रेहड़ी ठेले वालो पर चला अतिक्रमण के नाम पर चाबुक,,,।

सिविल लाइन रुड़की पुलिस का गरीब रेहड़ी ठेले वालो पर चला अतिक्रमण के नाम पर चाबुक,,,।
रुड़की।
अनवर राणा
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए कई फल ठेली संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी ठेलियों को कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया है।
रुड़की कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम पुल के नजदीक सड़कों पर फल बेचने वाले ठेली संचालक अपनी ठेलियों को सड़को के बीच पर लगाकर फलों की बिक्री कर रहे थे जिसके कारण राह पर चलने वाले आम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था । इसके साथ ही जाम की समस्या भी बनी हुई थी। पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व भी पुलिस ने फल ठेली संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की। परंतु सड़कों पर फिर से इनकी वजह से जाम लग जाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी पुलिस ने आज अतिक्रमण करने वाले वे जाम लगाने वाले ठेली संचालकों को को
फटकार लगाते हुए उनकी ठेलियों को कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान कोतवाली में फल विक्रेताओं की भीड़ लगी रही और वह अपनी रेहड़ी को छोड़े जाने के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहे।

उत्तराखंड