बिना आवयश्क कार्य के कोई व्यक्ति सड़को पर घूमता मिला तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी,,,थाना प्रभारी जगमोहन रमोला।

बिना आवयश्क कार्य के कोई व्यक्ति सड़को पर घूमता मिला तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी,,,थाना प्रभारी जगमोहन रमोला।

बिना आवयश्क कार्य के कोई व्यक्ति सड़को पर घूमता मिला तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी,,,थाना प्रभारी जगमोहन रमोला।

जिला प्रशासन की चेतावनी का कड़ाई से पालन किया सभी जनपदवासियों ने,पुलिस प्रशासन के चाकचौबंद रहे बंदोबस्त,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या के मद्देनजर सरकार ने जरूरी आवयशयक सेवा जारी रखते हुवे 3 मई तक सम्पूर्ण लोक डाउन की घोषणा की थी।जिसके पहले ही दिन समस्त नागरिकों ने पूर्णतः पालन कर अनावश्यक घर से निकलने पर ब्रेक लगाया है।जनता का भी मानना है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार घरों में रहकर इस महामारी की चेन तोड़नी मनुष्य के जीवन के लिये जरूरी हो गया है। रुड़की देहात,कलियर, भगवानपुर ,बहादराबाद आदि क्षेत्रों में आज सड़क सुनसान दिखाई दी ,वही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तहदी से अपनी डयूटी को अंजाम देकर पीड़ित लोगों की सेवा में पूरी तरह लग रहा।पुलिस प्रशासन ने अपने अपने क्षत्रो मे जनता को चेतवनी दी है ।थाना प्रभारी पिरान कलियर जगमोहन रमोला ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बिना जरूरी काम के क्षेत्र में घूमता मिला या बिना आवश्यक सामग्री की कोई दुकान खुली मिली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उत्तराखंड