कलियर वीआईपी चौक सोहलपुर रोड पर ओपीडी फीस मुक्त सिटी हेल्थ केयर हॉस्पिटल खुलने से जनता को मिलेगी मेडिकल की हर सुविधा,,,डॉ बिलाल रिज़वी (फिजिशियन),श्रीमती डॉ अलनिदा (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषग्य) बीयूएमएस,एमडी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
विश्व प्रशिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर क्षेत्र में लंबे समय से एक हेल्थ केयर सेंटर की जरूरत चली आ रही थी। यहां पर गम्भीर बीमारी होने पर क्षेत्रीय लोगो को रुड़की या हरिद्वार जैसे शहरों पर ही निर्भर होना पड़ता था।लेकिन डॉ बिलाल रिज़वी व अलनिदा डॉ ने यहां की जनता को हो रही परेशानियों को देखकर वीआईपी चौक(शैतान चोक ) पर सिटी हेल्थ केयर हॉस्पिटल खोलकर ओर रोगियों से ओपीडी फीस नही लेकर जनता का जो दिल जीतने का पुनः का काम किया है उसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए कम होगी।सिटी हेल्थ केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन शहर के जाने माने डॉ विनय विशाल के करकमलों द्वारा 1 मार्च 2021 को किया गया तभी से क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य से सम्बंधित लाभ व उपचार इस अस्पताल से उठा रही है।हॉस्पिटल के स्वामी डॉ बिलाल बीयूएमएस ,एमडी(फिजिशियन)एवं डॉ अलनिदा (स्त्री व प्रसूति विशेषज्ञ)ने बताया कि रोगी के उपचार के लिये कोई ओपीडी फीस नही रखी गयी है।अस्पताल में जच्चा बच्चा,पैथोलॉजी लेब,नार्मल डिलीवरी,बेड ,बांझपन, लकोरिया,आदि सभी गम्भीर बीमारियों का इलाज व जांच की सुविधा चौबीस घण्टे उपलब्ध रहेगी।