अनावश्यक सामग्री की दुकाने खुलने पर ओर बेवजह घूमने वालो पर होगा मुकदमा ,,,जगमोहन रमोला थाना प्रभारी

अनावश्यक सामग्री की दुकाने खुलने पर ओर बेवजह घूमने वालो पर होगा मुकदमा ,,,जगमोहन रमोला थाना प्रभारी

अनावश्यक सामग्री की दुकाने खुलने पर ओर बेवजह घूमने वालो पर होगा मुकदमा ,,,जगमोहन रमोला थाना प्रभारी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
ईद की नमाज व 11 मई से 18 मई तक कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिये शासन ने प्रदेश में सम्पूर्ण कर्फ्यू लगाया हुआ।आवयश्क सामग्री व जरूरी कार्य के अलावा यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के लिये बाध्य होगी।थाना प्रभारी पिरान कलियर जगमोहन रमोला ने एक दिन पूर्व ही क्षेत्र के मौजिज लोगो की मीटिंग थाना पर बुलाकर ईद की नमाज में मस्जिदों में भीड़ न लगाकर नमाज घरों पर ही पढ़ने की सलाह देकर इस महामारी में योगदान देने के लिये सभी क्षेर्वसियो से सहयोग करने की अपील की है।थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि थाना क्षेत्र में अगर कोई अनावश्यक घूमता मिला या अनावश्यक सामग्री की दुकान मिली तो उनके खिलाफ कोविड 19 की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया जायेगा।

उत्तराखंड