ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण के दौरान दुकान न01 खुली पायी जाने पर प्रबंधक को दिया नोटिस,तत्काल दुकान बंद व चौकीदार वसीम की एक माह की तनख्वाह रोकने के आदेश दिये,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण के दौरान दुकान न01 खुली पायी जाने पर प्रबंधक को दिया नोटिस,तत्काल दुकान बंद व चौकीदार वसीम की एक माह की तनख्वाह रोकने के आदेश दिये,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण के दौरान दुकान न01 खुली पायी जाने पर प्रबंधक को दिया नोटिस,तत्काल दुकान बंद व चौकीदार वसीम की एक माह की तनख्वाह रोकने के आदेश दिये,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह परिसर के बाहर मेन गेट पर कोविड 19 की गाइड लाइन के विपरीत दरगाह प्रबंधक द्वारा प्रशाद की दुकान को बादस्तूर खुलवाने की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जब दरगाह बन्द दो हफ़्तों से कराई जा कर कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के आदेश केंद्र व राज्य सरकारों की एसओपी लागू की जा चुकी तो दरगाह की दुकान नो0 1 क्यों ओर किसके आदेश पर खोली गयी।इस सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दुकान पर डयूटी लगे कर्मी वसीम चौकीदार की एक माह की तनख्वाह काटने के आदेश जारी कर प्रबंधक हारून अली को कारण बताओ नोटिस देने की कार्यवाही अमल में लानी की बात कही।उसके बाद कुछ समय के लिये उन्होंने लंगर की व्यवस्था का जायजा लिया ओर वापिस चली गई।अब क्षेत्र में चर्चा यह हो रही है कि बिना उच्च अधिकारियों के आदेश प्रशाद की दुकान खोल ने के कारण कोविड की धाराओं में प्रबंधक व सम्बन्धित कर्मी के खिलाफ एफआरआई भी हो सकती है।

उत्तराखंड