कोविड गाइड लाइन का उलंघन करने व बार बार समय से दुकाने बन्द कराने को पुलिस व दुकानदारों में नोक झोंक ,थाना प्रभारी व विधायक फुरकान ने कराया मामला शांत,,,।

कोविड गाइड लाइन का उलंघन करने व बार बार समय से दुकाने बन्द कराने को पुलिस व दुकानदारों में नोक झोंक ,थाना प्रभारी व विधायक फुरकान ने कराया मामला शांत,,,।

कोविड गाइड लाइन का उलंघन करने व बार बार समय से दुकाने बन्द कराने को पुलिस व दुकानदारों में नोक झोंक ,थाना प्रभारी व विधायक फुरकान ने कराया मामला शांत,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के समस्त दुकानदारों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिये थाना पुलिस लगातार निर्देश दे रही थी।लेकिन पीपल चोक के कुछ दुकानदार पुलिस को हलके में लेकर गाइड लाइन का उलंघन कर दुकानों को समय से बन्द करने का नाम नही ले रहे थे।आज गाइड लाइन का पालन कराते हुवे पुलिस पीपल चोक पहुंची तो फिर उन्ही दुकानदारों की दुकान खुली मिली जिनको पुलिस रोजाना हिदायत देकर गाइड लाइन के अनुसार ही दुकान खोलने की बात कहती आ रही थी। दुकान बंद कराने को लेकर कुछ दुकानदार व पुलिस में नोक झोंक हो गयी पुलिस की सख्ती से बौखलाये दुकानदारों ने मौके पर स्थानीय विधायक हाजी फुरकान को बुलाकर मारपीट करने वाले सिपाही पर दुकानदार को गम्भीर चोट कह कर मुकद्दमे की मांग की,ओर काफी लोग मौके पर इकठ्ठा हो गये।मौके की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी,एस आई शिवानी नेगी,गिरीश चंद व पुलिस पहुंचे ।दुकानदारों को समय का पालन करने की बात कहकर थाना प्रभारी व विधायक ने मामले को रफादफा कर शांत कराया।थाना प्रभारी ने बताया कि दुकानदार को कोई गम्भीर चोट नही है।पुलिस जांचकर कार्यवाही करेगी।

उत्तराखंड