खेत की मेंड़ को लेकर महमूदपुर के दो पक्षो में चले लाठी डंडों में घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस जुटी जांच में,तहरीर आने पर होगा मुकद्दमा दर्ज,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में शुक्रवार को खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गांव में हंगामा बढ़ता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई जिसके चलते सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कलियर पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है।दरअसल महमूदपुर गांव निवासी महबूब पुत्र जफरा का आरोप है कि वो आज शाम के समय अपने मक़्क़ा के खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गया था तभी दूसरे पक्ष के इंतज़ार ,सोनू,मानू, और छोटन आ गए जो खेत की डोल का विरोध करने लगे विरोध करने पर सभी ने उसे घेर लिया और गाली गलौच करते हुए उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।इसी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। इस हमले में एक पक्ष के महबूब पुत्र जफरा और दूसरे पक्ष के मोनू पुत्र इकबाल को गंभीर चोटें आईं हैं । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कलियर पुलिस ने दोनों घायलों को रूडकी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं इस मामले में घायल महबूब के भतीजे गुलफाम ने आरोप लगाया कि आरोपी इंतज़ार,मानू,सोनू और छोटन पक्ष उनसे पुरानी रंजिश रखते हैं जिसको लेकर उन पर हमला किया गया है।थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है कि कलियर के महमूदपुर गांव में दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है,तहरीर आने पर होगा मुुक़द्दमा दर्ज।