सेवा समाप्त व रखने का काम वक्फ सीईओ व जिला अधिकारी का होता है न कि प्रबंधक का,तीन लाख की डिमांड पूरी न होने पर प्रबंधक कर रहा प्रताण्डित,,,राव सिकन्दर

सेवा समाप्त व रखने का काम वक्फ सीईओ व जिला अधिकारी का होता है न कि प्रबंधक का,तीन लाख की डिमांड पूरी न होने पर प्रबंधक कर रहा प्रताण्डित,,,राव सिकन्दर

सेवा समाप्त व रखने का काम वक्फ सीईओ व जिला अधिकारी का होता है न कि प्रबंधक का,तीन लाख की डिमांड पूरी न होने पर प्रबंधक कर रहा प्रताण्डित,,,राव सिकन्दर
रुड़की /कलियर
अनवर राणा।
दरगाह प्रबंधक द्वारा वित्तीय अनियमितता के चलते दरगाह की आय की हानि करने के आरोप में एक सुपरवाइजर राव सिकन्दर की सेवा प्रबंधक द्वारा समाप्त कर वक्फ सीईओ व जिला अधिकारी समेत उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये प्रतिलिपि भेजी गयी थी। उक्त पूरे प्रकरण में सुपरवाइजर राव सिकन्दर ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से मिलकर उल्टा प्रबंधक मो0 हारून पर तीन लाख रुपये की अवैध वसूली करने की नीयत से की गई पूरी कार्यवाही बताई गयीं है।सिकन्दर का कहना है कि मैंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।उन्होंने कहा कि प्रबंधक को न किसी कर्मी को रखने का अधिकार है ओर न ही हटाने या सेवा समाप्त करने का ही अधिकार है।इसलिये सिकन्दर सुपरवाइजर द्वारा पूरी कार्यवाही अवैध धन वसूलने के लिये की गयी बताई ,उन्होंने एक दरगाह कर्मी के साथ भी ऐसी ही घटना होना बताया है।अब पूरे प्रकरण की जांच उच्च अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा की जानी जरूरी प्रतीत होती है।

उत्तराखंड