नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड को कोरोना की रोकथाम के लिये किट वितरण केंद्र बनाकर किया टूल किट वितरण का कार्य,,,अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली

नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड को कोरोना की रोकथाम के लिये किट वितरण केंद्र बनाकर किया टूल किट वितरण का कार्य,,,अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली

नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड को कोरोना की रोकथाम के लिये किट वितरण केंद्र बनाकर किया टूल किट वितरण का कार्य,,,अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के 9 वार्डो में सभासदों के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिये किट वितरण का कार्य शुरू किया गया, ओर अलग अलग सभी वार्ड किट वितरण केंद्र बनाये गये।नगर के प्रत्येक वार्ड किट वितरण केंद्र पर अधिशासी अधिकारी विनोद श्रय के द्वारा एक कार्मिक को किट वितरण तैनाती प्रभारी नियुक्त किया गया।वार्ड केंद्र के स्थानीय सभासद को किट वितरण केन्द्र का मुख्य वलयंटर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी /सीडीपीओ हरिद्वार द्वारा आशाओं ,आंगनबाड़ीयो से निगरानी के लिये अपेक्षा व अनुरोध किया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के द्वारा विशेषतः सरकारी मेडिकल स्टाफ से निरंतर समय समय पर कोरोना व बुखार से पीड़ित व व्यक्ति की जांच के लिये अनुरोध तथा टूल किट प्राप्त करने वाले का पूरा नाम मोबाइल नम्बर आधार नम्बर की पूरी जानकारी ली जायेगी।नगर पंचायत ईओ विनोद श्रय ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की थोड़ी सी भी ज्यादा बुखार खांसी की शिकायत होती है तो उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिये भेजा जायेगा।

उत्तराखंड