नगर पंचायत सभासद ने दरगाह ठेकेदारों द्वारा जीएसटी कर चोरी करने की आयुक्त कर विभाग से की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,,,।

नगर पंचायत सभासद ने दरगाह ठेकेदारों द्वारा जीएसटी कर चोरी करने की आयुक्त कर विभाग से की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,,,।

नगर पंचायत सभासद ने दरगाह ठेकेदारों द्वारा जीएसटी कर चोरी करने की आयुक्त कर विभाग से की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
अंधेर नगरी चौपट राज वाली कहावत सिद्ध होती प्रतीत हो रही हर कलियर दरगाह कार्यालय में ।क्योंकि वार्ड नो0 1 की सभासद रुकय्या पत्नी परवेज अली ने दरगाह ठेकेदारों के द्वारा केंद्र/राज्य सरकारों का टेक्स चोरी करने वाला मामला लिखित शिकायत कर आयुक्त कर विभाग देहरादून व मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड तक पहुंचाया है।शिकायत में सभासद रुकय्या बेगम वार्ड एक ने एक भाजपा नेता लँढोरा लक्सर निवासी अनीस कसार पर दरगाह कर्मियों की ड्रेस व मस्जिद की स्फो व पानी बिजली के यंत्रो की सप्लाई में भी भारी अनियमितता व टेक्स चोरी करने का आरोप लगाया है।

उत्तराखंड