आयुष्मान कार्ड धारकों के मोतियाबिंद मरीजो का इलाज आईक्यू हॉस्पिटल रुड़की में होगा फीरी ,,,नाजिम त्यागी सभासद
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
आईक्यू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रुड़की के सौजन्य से पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 3 में सभासद नाजिम त्यागी की बैठक पर आंखों का केम्प लगाया।केम्प में आंखों के मरीजो को बिना कोई फीस लिए चेक किया गया 54 पेशेंट आंखों के इलाज के लिये केम्प पर पहुंचे ,जिनमे 15 पेशेंट मोतियाबिंद रोग के शिकार मिले।केम्प में मौजूद रहे डॉक्टर ऑप्टोमेट्रिस्ट विवेक बडोनी व सय्यद जफर हुसैन ,तुषार मचल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों मोतियाबिंद के मरीजो को फीरी में ऑपरेशन वगेरा की सुविधा दी जायेगी।