नगर निगम ब्रांड अंजुम गोर ने जरूरत मन्द लोगो को वितरित किये भोजन के पैकेट,,.

नगर निगम ब्रांड अंजुम गोर ने जरूरत मन्द लोगो को वितरित किये भोजन के पैकेट,,.

 

नगर निगम ब्रांड अंजुम गोर ने जरूरत मन्द लोगो को वितरित किये भोजन के पैकेट,,.j

रुड़की।

कोरोना महामारी के चलते नगर निगम द्वारा जन-सहयोग के माध्यम से लगातार भूखों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अजुंम गौर ने कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान जन-सहयोग से लगातार से सैकड़ों की संख्या में राहगीरों एवं भूखे लोगों को दिन का भोजन उपलब्ध करा रही है।उन्होंने बताया कि नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अजुंम गौर ने राधा स्वामी सत्संग,अनुपम नायक तथा प्रमोद अग्रवाल के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए।उन्होंने कहा कि हमारा यह है प्रयास है कि जन सहयोग से हम किसी को भी कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान भूखा ना रहने दें तथा सभी जरूरतमंद लोगों को समय पर भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध हो सके इसके लिए सदैव प्रयासरत हैं।

उत्तराखंड